अडानी पावर के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी

Adani Power shares up 10 per cent
अडानी पावर के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी
बिजली क्षेत्र अडानी पावर के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी
हाईलाइट
  • वार्षिक आधार पर 4.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। अडानी पावर के शेयरों के दाम में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। अडानी समूह की बिजली क्षेत्र की कंपनी अडानी पावर के शेयर के दाम शुक्रवार को कारोबार शुरू होने पर बढ़त के साथ 188 रुपये प्रति शेयर पर खुले। कारोबार के दौरान यह 187.60 रुपये के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ पूरे दिन बढ़त में रहा और अंतत: गत दिवस की तुलना में करीब 10 फीसदी की तेजी में 203.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक देश की बिजली खपत गत माह बढ़कर 126.12 अरब यूनिट रही। वार्षिक आधार पर इसमें 4.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है। बिजली की मांग में आयी तेजी से बिजली क्षेत्र की कंपनियों के प्रति निवेशकों का रूझान बढ़ गया है।

आईएएनएस

Created On :   1 April 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story