- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Bank NPA may rise to 25-year high under severe stress, says RBI
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: RBI की चेतावनी, बैंक NPA 14.8 फीसदी तक पहुंच सकता है, यह 25 साल का सबसे उच्च स्तर होगा

हाईलाइट
- बैंकों को लेकर आरबीआई ने गंभीर चेतवनी दी
- बैंकों के फंसे कर्ज 14.8% तक जा सकते हैं
- यह लेवल 25 साल में सबसे ज्यादा होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंकों को लेकर आरबीाई ने गंभीर चेतवनी दी है। भारत में बैंकों का बैड लोन रेशियो बेसलाइन स्ट्रेस सिनेरियो में 600 बेसिस पॉइंट बढ़कर 13.5% तक पहुंच सकता है। अगर मैक्रोइकोनॉमिक इनवॉयरमेंट और बिगड़कर सीवियर स्ट्रेस सिनेरियो में तब्दील होता है तो ग्रॉस एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) रेशियो बढ़कर सितंबर 2021 तक 14.8 फीसदी हो सकता है, जो कि 25 साल का उच्च स्तर होगा। आरबीआई ने सोमवार को छमाही फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट जारी की, जिसमें ये बात कही गई है।
बेसलाइन सिनेरियो के तहत, यह 23 साल का हाई होगा। बैंकों का ग्रॉस बैड लोन रेशियो 30 सितंबर 2020 में 7.5 फीसदी रहा। वहीं मार्च 2020 में यह 8.4% था। आरबीआई के डेटा के मुताबिक पिछली बार बैंकों ने इस तरह का एनपीए 1996-97 में देखा था। उस समय यह 15.7% था। दरअसल, कोरोना महामारी इकोनॉमी पर कहर बनकर टूटी है। इसमें कई लोगों की नौकरी चली गई और वो बेरोजगार हो गए। इस वजह से कई लोग बैंकों से लिया कर्ज चुका नहीं पाए।
वहीं अगर केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात की जाए तो बेसलाइन सिनेरियो के तहत GNPA रेशियो सितंबर 2020 में 9.7 फीसदी था। यह सितंबर 2021 तक बढ़कर 16.2 फीसदी हो सकता है। सितंबर 2020 में निजी क्षेत्र के बैंकों और विदेशी बैंकों में GNPA रेशियो 4.6 फीसदी और 2.5 फीसदी था। जो सितंबर 2020 में बढ़कर क्रमश: 7.9 फीसदी और 5.4 फीसदी हो सकता है।
छमाही फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि सीवियर स्ट्रेस सिनेरियो में GNPA रेशियो सितंबर 2021 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बढ़कर 17.6 फीसदी, निजी क्षेत्र के बैंकों में 8.8 फीसदी और विदेशी बैंकों में 6.5 फीसदी हो सकता है। वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार कोरोना के कारण सरकार को रेवेन्यू कम मिल रहा है। खर्च करने के लिए वह बाजार से ज्यादा कर्ज ले रही है। इससे बैंकों पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है।
क्या होता है एनपीए?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक यदि किसी बैंक लोन की किस्त या लोन 90 दिनों तक यानी तीन महीने तक नहीं चुकाया जाता तो उसे नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मान लिया जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है। यानी अगर किसी लोन की ईएमआई लगातार तीन महीने तक न जमा की जाए तो बैंक उसे एनपीए घोषित कर देते हैं। एनपीए का मतलब यह है कि बैंक उसे फंसा हुआ कर्ज मान लेते हैं। एनपीए बढ़ना किसी बैंक की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर माइनस 7.5 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई
दैनिक भास्कर हिंदी: खुदरा महंगाई दर तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई
दैनिक भास्कर हिंदी: विदेशी संकेतों से चाल पकड़ेगा घरेलू शेयर बाजार, आरबीआई के फैसले का रहेगा इंतजार
दैनिक भास्कर हिंदी: आरबीआई बना ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला पहला केंद्रीय बैंक
दैनिक भास्कर हिंदी: आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक को दिया डीबीएस बैंक इंडिया में विलय का प्रस्ताव