- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Fuel Price: Petrol and diesel price on Friday, 17 April 2020
दैनिक भास्कर हिंदी: Fuel Price: लॉकडाउन में घर से निकलने से पहले जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
हाईलाइट
- मार्च में ईंधन की मांग में 18 फीसदी कमी आई
- अप्रैल में ईंधन की मांग में 66 फीसदी कमी
- पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं और ऐसे में सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। इस बीच सिर्फ आवश्यक सुविधा मुहैया कराने वाले वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में ईंधन की खपत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने बीते 16 मार्च से पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
आज (शुक्रवार, 17 अप्रैल) भी पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं। यानी कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही अपने पुराने रेट पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मार्च माह में ईंधन की मांग में जहां 18 फीसदी कमी देखी गई थी, वहीं अप्रैल माह में यह 66 फीसदी तक देखी जा रही है।
Amazon, Flipkart और Paytm की सर्विस 20 अप्रैल के बाद होगी शुरू!
जानकारों की मानें तो लॉकडाउन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसका एक बड़ा कारण बीएस6 मानक वाला पेट्रोल डीजल भी हो सकता है, जिसके लिए कंपनियों ने भारी कीमत चुकाई है। वहीं सरकार ने भी टैक्स बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 76.31 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 73.30 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में इसकी कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में डीजल 66.21 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 65.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 65.71 रुपए चुकाना होंगे।
स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के लिए दिया 15 मई तक समय
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।