इरडा ने वित्त वर्ष 2021 में 124 करोड़ रुपये की अधिशेष आय अर्जित की
By - Bhaskar Hindi |15 Jan 2022 8:54 AM IST
भारतीय बीमा नियामक इरडा ने वित्त वर्ष 2021 में 124 करोड़ रुपये की अधिशेष आय अर्जित की
हाईलाइट
- इरडा ने वित्त वर्ष 2021 में 124 करोड़ रुपये की अधिशेष आय अर्जित की
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2021 की समाप्ति में करीब 194 करोड़ रुपये की कुल शुल्क आय अर्जित की।
इरडा की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में बीमा नियामक की कुल शुल्क आय लगभग 194 करोड़ रुपये थी और वित्त वर्ष 2020 में उसकी अर्जित आय लगभग 180 करोड़ रुपये थी।
इरडा के लिए प्राथमिक राजस्व का स्रोत बीमाकर्ताओं से -जीवन/ गैर-जीवन / पुनर्बीमाकर्ता/ एजेंट /दलाल/ दंड और अन्य से संबंधित वार्षिक लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क है ।
पिछले वित्त वर्ष में, इरडा ने बीमाकर्ताओं के एकीकरण से फीस के रूप में 8.14 करोड़ रुपये कमाए थे जो इससे पहले के वित्त वर्ष में इसी मद अर्जित 7.19 करोड़ रुपये से अधिक थी।
आईएएनएस
Created On :   14 Jan 2022 10:00 PM IST
Next Story