बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 229 अंकों की तेजी, निफ्टी भी चढ़ा
- निफ्टी 7.85 अंक की बढ़त के साथ 17
- 174.75 पर खुला
- सेंसेक्स 39.77 अंक की बढ़त के साथ 57
- 724.56 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 दिसंबर, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.77 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला। फिलहाल यह 229 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 7.85 अंक यानी कि 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर खुला, जो कि 17,200 के पार पहुंच चुका है।
वित्त वर्ष 2022 में कपड़ा क्षेत्र की सालाना बिक्री में सुधार की मजबूत मांग
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 दिसंबर, बुधवार) बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 300.98 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57,365.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 121.20 अंक यानी कि 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 17,104.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 619.92 अंक यानी कि 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 183.70 अंक यानी कि 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   2 Dec 2021 10:19 AM IST