बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों का उछाल

Opening bell: Market opens with gains, Sensex jumped more than 500 points
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों का उछाल
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों का उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ खुला
  • सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 दिसंबर, मंगलवार) को बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 158 अंकों की तेजी के खुला।

फिलहाल, सेंसेक्स 520.78 अंक यानी कि 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी निफ्टी भी 153.90 अंक यानी कि 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,768.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

क्या चुनाव के बाद फिर बढ़ेंगे बेतहाशा दाम, जानें पेट्रोल- डीजल की क्या है स्थिति

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 दिसंबर, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 848 अंकों की गिरावट के साथ 56,163.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ 16,824 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1189.73 अंकों की गिरावट के साथ 55800 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 371 अंकों की गिरावट के साथ 16,614.20 के स्तर पर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   21 Dec 2021 4:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story