बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 455, निफ्टी में 100 अंक की वृद्धि

Opening bell: Market opens with gains, Sensex rises by 455, Nifty rises by 100 points
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 455, निफ्टी में 100 अंक की वृद्धि
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 455, निफ्टी में 100 अंक की वृद्धि
हाईलाइट
  • निफ्टी 106.70 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 019 पर खुला
  • सेंसेक्स 455.48 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 202.62 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (07 दिसंबर, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 455.48 अंक यानी कि 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 57,202.62 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 106.70 अंक यानी कि 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 17,019 के स्तर पर खुला। 

पेट्रोल- डीजल कीमत: कच्चे तेल में गिरावट जारी, सरकारी तेल कंपनियां नहीं दे रहीं कोई राहत

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 दिसंबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था, लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें तेजी से गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.35 अंक की तेजी से 17,209.05 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भारी गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 949.32 अंक गिरावट के साथ 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 284.45 अंक की गिरावट के साथ 16,912.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   7 Dec 2021 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story