सेंसेक्स में 223 अंकों की गिरावट, निफ्टी 85 अंक लुढ़का
- निफ्टी 107.80 अंक की बढ़त के साथ 17
- 619.10 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 317.05 अंक की बढ़त के साथ 59
- 103.72 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (14 दिसंबर, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233.66 अंक यानी कि 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 58,059.76 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 85.05 अंक यानी कि 0.49 फीसदी टूटकर 17,283.20 के स्तर पर खुला।
कच्चे तेल में गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत जस की तस, जानें क्या है आज प्रति लीटर का भाव
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 दिसंबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 317.05 अंक यानी कि 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 107.80 अंक यानी कि 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,619.10 के स्तर पर खुला था।
वहीं दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 503.25 अंक यानी कि 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 143.05 अंक यानी कि 0.82 अंक फिसलकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 Dec 2021 9:43 AM IST