बढ़त पर खुलने के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 376 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा
- निफ्टी 27.60 अंक की बढ़त के साथ 17
- 276 पर खुला
- सेंसेक्स 120.49 अंक की बढ़त के साथ 58
- 021.63 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (17 दिसंबर, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.49 अंक यानी कि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 58,021.63 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 27.60 अंक यानी कि 0.16 फीसदी की तेजी लेकर 17,276 के स्तर पर खुला।
पेट्रोल -डीजल कीमत: क्या चुनाव के बाद फिर जबरदस्त तेजी से बढ़ेंगे दाम? जानें आज के लेटेस्ट रेट
लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिसल गए। सेंसेक्स 376 अंक तक लुढ़ककर 58 हजार के स्तर के नीचे आ पहुंचा। वहीं निफ्टी भी 120 अंक फिसलकर 17,200 के स्तर से नीचे आ गया।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (16 दिसंबर, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 455.40 अंक यानी कि 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,243.43 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी सूचकांक ने 151.60 अंक यानी कि 0.88 बढ़त के साथ 17,373 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 29 अंक यानी कि 0.16 फीसदी की तेजी लेकर 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   17 Dec 2021 9:59 AM IST