- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- PSB approves Rs 17705 crore collateral free loan for MSMEs
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएसबी ने एमएसएमई के लिए 17705 करोड़ रुपये जमानत मुक्त ऋण स्वीकृत किए

हाईलाइट
- पीएसबी ने एमएसएमई के लिए 17705 करोड़ रुपये जमानत मुक्त ऋण स्वीकृत किए
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीसबी) ने 100 प्रतिशत सरकारी गारंटी वाली इमर्जेसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत अबतक 17,705.64 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं।
यह योजना आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज का हिस्सा है। सरकार के अनुसार, बैंक कोरोनावायरस महामारी और उसके चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने की एक कोशिश तहत पात्र एमएसएमई को तीन लाख करोड़ रुपये तक जमानत मुक्त ऋण प्रदान करेंगे।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि स्वीकृत ऋण राशि में से 8,320.24 करोड़ रुपये शुक्रवार पाच जून तक जारी किए जा चुके हैं।
ट्वीट में कहा गया है, पांच जून, 2020 तक पीएसबी ने 100 प्रतिशत इमर्जेसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत 17,705.64 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए, जिसमें से 8320.24 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
ट्वीट में साझा किए गए डेटा से पता चलता है कि अबतक स्वीकृत और जारी की गई ऋण राशि में भारतीय स्टेट बैंक (सीबीआई) का योगदान ज्यादा है। एसबीआई ने शुक्रवार तक 11,701 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए और 6,084.71 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
इस योजना के तहत अबतक सबसे ज्यादा ऋण तमिलनाडु में स्वीकृत और जारी किए गए। राज्य में अबतक 33,725 एमएसएमई खातों को 2018.89 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए और 18,867 खातों में 1,325.04 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में अबतक इस योजना के तहत सर्वाधिक संख्या में एमएसएमई को ऋण स्वीकृत और जारी किए गए हैं। कुल 43,541 खातों को 1,960.97 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए और 21,728 एमएसएमई 852.05 करोड़ रुपये प्राप्त कर चुके हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल, रेस्तरां खुलने से 10-15 फीसदी बढ़ सकती सब्जी की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र ने कम संग्रह, सुस्त निवेश की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की
दैनिक भास्कर हिंदी: जिंदल स्टेनलेस लि. ने वर्ष 2019-20 में 153 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया
दैनिक भास्कर हिंदी: एसटीपीआई पंजीकृत आईटी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020 में 4.21 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया
दैनिक भास्कर हिंदी: अधिकांश शहरी भारतीयों को उम्मीद, लॉकडाउन के बाद वापस मिलेगी नौकरी : सर्वे