अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर,  60 अंक टूटा सेंसेक्स

share market, Sen sex lost 60 points, Nifty dropped below 10,000
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर,  60 अंक टूटा सेंसेक्स
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर,  60 अंक टूटा सेंसेक्स

 


डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस बिजनेस वीक की शुरूआत काफी निराशानक रही। सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। दरसअल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर अभी भी नजर आ रहा है। इसके चलते सोमवार को सेंसेक्स जहां 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी 9 अंक गिरकर 10 हजार के नीचे खुला। हालांकि सोमवार को शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है, लेकिन  ऑटो और मेटल शेयरों के साथ एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 9950 के करीब पहुंच गया है। हैवीवेट इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक में कमजोरी से बाजार पर दबाव है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एसबीआई, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त नजर आ रही है।इसके पहले, एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमावर को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 9 अंकों की गिरावट के साथ 9,989 के स्तर पर हुई। 

फिलहाल सेंसेक्स 4.45 अंक  की मजबूती के साथ 32,600.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी में गिरावट बनी हुई है। फिलहाल निफ्टी 8.60 अंक गिरकर 9,989.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर शुरू करने के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार कमजोर हुए हैं। घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद यह बंद भी भारी गिरावट के साथ हुआ।

शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर गिरे

शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी टूट गया है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एमफैसिस, एयू स्मॉल बैंक, एबीएफआरएल, एमएंडएम फाइनेंस, बजाज होल्डिंग, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, बीईएल 0.97-2.62 फीसदी तक उछले है। हालांकि वक्रांगी, आईडीबीआई बैंक, क्रॉमप्टन, टोरेंट पावर, अडानी पावर, यूबीएल, आईजीएल, पेट्रोनेट, नैटको फार्मा, आरपावर 4.98-2.03 फीसदी तक गिरे।


शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 409.73 अंक टूटकर 32,596.54 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10 हजार के नीचे पहुंचकर बंद हुआ. निफ्टी 116.70 अंक गिरकर 9,998.05 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के दौरान पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी50 पर सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे, जबक‍ि 38 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी। 


शेयर बाजार पांच महीने के निचले स्तर पर

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू होने पर ग्लोबल इकोनॉमिक के प्रभावित होने की आशंका में दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार भी दिखा जहां देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी पांच महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया।  सेंसेक्स 1.75 फीसदी यानी 579.46 अंक गिरकर 23 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर 32596.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.93 फीसदी यानी 197.10 अंक लुढ़कर 11 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर पर आ गया।

 

Created On :   26 March 2018 6:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story