- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- share market, Sen sex lost 60 points, Nifty dropped below 10,000
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर, 60 अंक टूटा सेंसेक्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस बिजनेस वीक की शुरूआत काफी निराशानक रही। सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। दरसअल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर अभी भी नजर आ रहा है। इसके चलते सोमवार को सेंसेक्स जहां 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी 9 अंक गिरकर 10 हजार के नीचे खुला। हालांकि सोमवार को शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में मजबूती नजर आ रही है, लेकिन ऑटो और मेटल शेयरों के साथ एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 9950 के करीब पहुंच गया है। हैवीवेट इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक में कमजोरी से बाजार पर दबाव है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एसबीआई, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त नजर आ रही है।इसके पहले, एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमावर को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60 अंक टूटकर 32,536 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 9 अंकों की गिरावट के साथ 9,989 के स्तर पर हुई।
फिलहाल सेंसेक्स 4.45 अंक की मजबूती के साथ 32,600.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी में गिरावट बनी हुई है। फिलहाल निफ्टी 8.60 अंक गिरकर 9,989.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर शुरू करने के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार कमजोर हुए हैं। घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद यह बंद भी भारी गिरावट के साथ हुआ।
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर गिरे
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी टूट गया है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एमफैसिस, एयू स्मॉल बैंक, एबीएफआरएल, एमएंडएम फाइनेंस, बजाज होल्डिंग, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, बीईएल 0.97-2.62 फीसदी तक उछले है। हालांकि वक्रांगी, आईडीबीआई बैंक, क्रॉमप्टन, टोरेंट पावर, अडानी पावर, यूबीएल, आईजीएल, पेट्रोनेट, नैटको फार्मा, आरपावर 4.98-2.03 फीसदी तक गिरे।
शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 409.73 अंक टूटकर 32,596.54 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10 हजार के नीचे पहुंचकर बंद हुआ. निफ्टी 116.70 अंक गिरकर 9,998.05 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के दौरान पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी50 पर सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे, जबकि 38 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी।
शेयर बाजार पांच महीने के निचले स्तर पर
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू होने पर ग्लोबल इकोनॉमिक के प्रभावित होने की आशंका में दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार भी दिखा जहां देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी पांच महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 1.75 फीसदी यानी 579.46 अंक गिरकर 23 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर 32596.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.93 फीसदी यानी 197.10 अंक लुढ़कर 11 अक्टूबर 2017 के बाद के निचले स्तर पर आ गया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अब घर और कार खरीदने के लिए लोन लेना पड़ेगा महंगा !
दैनिक भास्कर हिंदी: जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार, हवाला के रुपए करती थी इधर से उधर
दैनिक भास्कर हिंदी: महादूध योजना से अच्छा व्यवसाय संभव : चव्हाण
दैनिक भास्कर हिंदी: हैदराबाद पहुंची ट्रंप की कारोबारी बेटी इवांका, समिट में ये सब होगा खास