अगले वित्त वर्ष देश के फुटवियर कारोबार में 8-10 फीसदी की तेजी आने का अनुमान
- रिपोर्ट के मुताबिक अगले वित्त वर्ष यह कारोबार महामारी से पूर्व के स्तर पर पहुंच जायेगा
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। देश का फुटवियर उद्योग के राजस्व में आगामी वित्त वर्ष आठ से दस फीसदी की तेजी आने का अनुमान जताया गया है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू फुटवियर उद्योग का कारोबार चालू वित्त वर्ष लगभग सुस्त ही रहा है लेकिन अगले वित्त वर्ष यह कारोबार महामारी से पूर्व के स्तर पर पहुंच जायेगा।
इक्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही में हालांकि फुटवियर कारोबार तेजी से पटरी पर लौटा लेकिन ओमीक्रॉन वैरिएंट के प्रसार की संभावना वार्षिक आधार पर चौथी तिमाही में इसके राजस्व में 10 फीसदी तक की गिरावट ला सकती है।
रेटिंग एजेंसी के अनुसार, बड़ी फुटवियर कंपनियों का कारोबारी परिदृश्य मजबूत ही रहेगा। ये कंपनियां फ्रैंचाइजी के माध्यम से बहुत तेजी से टियर 3 शहरों और ग्रामीण इलाकों में अपने पैर पसार रही हैं। फ्रैंचाइजी के कारण इन कंपनियों की खुद का पूंजीगत व्यय सीमित रहता है।
इक्रा ने कहा कि बीते एक साल के दौरान फुटवियर उद्योग में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रमुख कच्चा माल पोलीविनाइल क्लाराइड यानी पीवीसी और इथ्नाइल विनाइल एसिटेट यानी ईवीए के दाम में काफी तेजी आयी है, जिसका असर उत्पाद की कीमत पर दिखेगा।
इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष गौरव सिंगला ने कहा कि बिक्री मूल्य में तेजी और किराये में छूट से फुटवियर कंपनियों को लाभ होगा लेकिन चालू वित्त वर्ष में किराये की छूट काफी कम रही जिससे ब्रिकी मूल्य में अधिक कमी करने की गुंजाइश नहीं रह पाती है।
उन्होंने कहा कि कच्चे माल की ऊंची लागत से भी लाभ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हमें उम्मीद है कि इन कंपनियों का संचालन व्यय अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक कोरोना पूर्व के स्तर पर आ जायेगा।
आईएएनएस
Created On :   5 March 2022 1:00 PM IST