प्रदर्शन: कारंजा टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों का काम बंद आंदोलन, अब तक नहीं मिला वेतन

कारंजा टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों का काम बंद आंदोलन, अब तक नहीं मिला वेतन
  • दो माह से नहीं मिला वेतन
  • खातों में नहीं जमा की गई पीएफ राशि

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़। हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर स्थित कारंजा टोल प्लाज़ा के सभी कर्मचारियों ने मंगलवार 5 फरवरी से काम बंद आंदोलन शुरू किया है । अांदोलन के कारण मंगलवार को कारंजा टोलप्लाज़ा कर्मचारी विहीन रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दो माह से टोलप्लाज़ा पर कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है । इसके अलावा उनके वेतन से काटी जानेवाली पीएफ की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई ।

इस कारण गुस्साएं कर्मचारियों ने दो दिवसीय काम बंद आंदोलन शुरु किया है। कर्मचारियों के आंदोलन को राकांपा के युवा नेता गोलुभाऊ डहाके व कारंजा मनसे के सचिव कपिल महाजन ने मुलाकात कर वरिष्ठों से इस समस्या का निवारण करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान यह आंदोलन बुधवार को भी शुरु रहने की जानकारी कर्मचारियों ने उन्हें दी ।

यदि आगामी दो दिन में सम्बंधित अधिकारी इस मामले को नहीं सुलझाते है तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सम्पर्क कर इसका निवारण करने का आश्वासन युवा नेता देवव्रत डहाके ने दिया।


Created On :   6 March 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story