भंडारा: जिले में अवैध शराब अड्डे पर कार्रवाई

जिले में अवैध शराब अड्डे पर कार्रवाई
  • 69 हजार रुपए का माल जब्त
  • अवैध शराब अड्डे पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में धड़ल्ले ये चल रहे अवैध शराब अड्‌डों पर भंडारा जिला पुलिस विभाग ने विविध क्षेत्र में कार्रवाई कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में कुल 69 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई 11 दिसंबर को की गई। पुलिस स्टेशन जवाहरनगर के तहत की गई कार्रवाई में आरोपी भंडारा तहसील के ग्राम शहापुर स्थित गणेशवार्ड निवासी नितेश युवराज थोटे (30) के पास से 15 प्लास्टिक बोरियों में भरी प्रत्येकी 40 किलो. का कुल 600 किलो सडवा महुआ, मूल्य प्रति किलो 100 रुपए ऐसा कुल 60 हजार को माल जब्त किया गया। इसी तरह पुलिस स्टेशन गोबरवाही ने आरोपी तुमसर तहसील के चिखला निवासी रामरतन अनतराम झोडे (35) से प्लास्टिक के 3 ड्रम में प्रति 40 किलो सड़वा महुआ ऐसा कुल 120 प्रति किलो 80 रुपए भाव से 9 हजार 600 रुपए का माल बरामद कर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया।

जिले के विभिन्न थानों के तहत की गई कार्रवाईयों में पुलिस ने 69 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। यह सभी कार्रवाइयां जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन जवाहरनगर के थानेदार एवं गोबरवाही थाने के थानेदार एवं पुलिस अंमलदार ने की है।

Created On :   12 Dec 2023 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story