सागर ग्रुप रक्षाबंधन महोत्सव: मंत्री डॉ. मोहन यादव ने टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में सागर ग्रुप की अत्याधुनिक

मंत्री डॉ. मोहन यादव ने टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में सागर ग्रुप की अत्याधुनिक
  • सागर मैन्युफैक्चरर्स इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मनाया रक्षाबंधन महोत्सव
  • बहनों को बताया आत्मनिर्भरता का प्रतीक; इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री का किया अवलोकन

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्राम तामोट जिला रायसेन में सागर ग्रुप की अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री का अवलोकन कर टेक्सटाइल मिल में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन महोत्सव में सहभागिता कर रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी । इस अवसर पर उन्होंने बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक बताया। इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री की बहनों ने मुख्यमंत्री को 14 फीट की राखी बाँध रक्षाबंधन का पर्व मनाया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से बहनों को राखी की सप्रेम भेंट भी दी गई ।

डॉ. यादव ने सागर ग्रुप की इंटीग्रेटेड अत्याधुनिक टेक्सटाइल इंडस्ट्री का निरीक्षण भी किया और टामोट क्षेत्र में इतने बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान की स्थापना को विकसित देश विकसित प्रदेश की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। उन्होंने सागर ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “सागर ग्रुप की इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री में 8000 युवाओ को रोज़गार मिला है जिसमें 6000 से ज्यादा लाडली बहने काम कर रही है । यह केवल रोजगार का केंद्र नहीं, बल्कि बहनों के आत्मसम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है।” सागर ग्रुप की टेक्सटाइल युनिट में कार्यरत लाड़ली बहनों और महिलाओं ने अपने उत्साह और भागीदारी से रक्षाबंधन महोत्सव की शोभा बढ़ाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य सरकार हर बहन को हुनर और रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और औद्योगिक विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के प्रयासरत है । रक्षाबंधन महोत्सव में राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्वमंत्री रामपाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष, रायसेन राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन यशवन्त मीणा, कमिश्नर भोपाल संभाग संजीव सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग राघवेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल, डायरेक्टर सागर सुधीर अग्रवाल, सागर मैन्युफैक्चरर्स इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री के सी.ई.ओ कपिल कुमार अग्रवाल, इंडस्ट्री व प्रशासन के गणमान्य उपस्थित रहे । सागर ग्रुप की सागर मैन्युफैक्चरर्स इंटीग्रेटेड इंडस्ट्री अवलोकन के दौरान डॉ. यादव ने कहा यह मध्य भारत की सबसे अत्याधुनिक स्वचालित टेक्सटाइल इकाई है जिसके प्रोडक्ट 35 से ज्यादा देशों में निर्यात हो रहे हैं तथा 200 से ज्यादा ग्लोबल ब्रांड से जुडी‌ हुई है और भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस इकाई को स्टार एक्स्पोर्ट हाऊस का दर्जा भी दिया है।

सागर ग्रुप ने इस प्रांगण में प्रदेश का सबसे बड़ा 20 मेगावाट का रूफ-टॉप सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किया है । स्थापित सोलर पावर प्लांट संयंत्र “आत्मनिर्भर व विकसित भारत” की दिशा में एक मील का पत्थर है इस सोलर प्लांट के लगने से वातावरण का 6.5 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा है जो कि 10 लाख पेड़ लगाने के बराबर है। सागर ग्रुप प्रदेश में उद्योग, शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर के क्षेत्र में परिचालन कर लोगों कि बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रहा है | सागर ग्रुप राष्ट्र निर्माण के मिशन के साथ प्रदेश में कार्यरत है।

सागर ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सागर ग्रुप नारी शक्ति को देश के विकास का आधार मानता है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सागर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने कहा, “सागर ग्रुप में महिलाओं के लिए सम्मानजनक और सुरक्षित कार्य वातावरण है और सागर ग्रुप महिलाओं को रोजगार व औद्योगिक विकास की दिशा में युवाओ के लिये अपने प्रयासों को जारी रखेगा।

Created On :   11 Aug 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story