भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की शूटिंग टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक के साथ एक कांस्य पदक पर किया कब्जा

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की शूटिंग टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक के साथ एक कांस्य पदक पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की 50 मीटर राइफल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप की शूटिंग स्पर्धा में सर्वाधिक 1729 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। इस 50 मीटर राइफल टीम में विश्वविद्यालय के एमपीईएस के प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित बिंजवा, बीपीईएस के छात्र याकूब सिद्धिकी और अमित सिंगरोले शामिल रहे। वहीं शॉट गन में स्कीट मिक्सड टीम प्रतियोगिता में ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया और मानसी रघुवंशी ने 150 में से 139 स्कोर प्राप्त कर विश्वविद्यालय को एक और स्वर्ण पदक दिलाया। मानसी रघुवंशी ने स्कीट वूमेन में 125 में से 113 स्कोर प्राप्त कर कांस्य पदक पर भी कब्जा किया। टीम के मैनेजर मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। यह प्रतियोगिता मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई।

इस उपलब्धि पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनी कांत, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

Created On :   14 Dec 2023 6:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story