भोपाल: वरिष्ठ साहित्यकार संतोष चौबे को 'द्राक्षा रत्न सम्मान 2024' से किया गया अलंकृत

वरिष्ठ साहित्यकार संतोष चौबे को द्राक्षा रत्न सम्मान 2024 से किया गया अलंकृत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वरिष्ठ साहित्यकार,निदेशक विश्व रंग एवं कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल को ताप्ती सृजन पीठ, बुरहानपुर के द्वारा प्रतिष्ठित 'द्राक्षा रत्न सम्मान - 2024' से अलंकृत किया गया है।

संतोष चौबे को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके चर्चित उपन्यास 'सपनों की दुनिया में ब्लैक होल' के लिए ताप्ती सृजन पीठ एवं वनमाली सृजन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बुरहानपुर के परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर ताप्ती सृजन पीठ के संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार संतोष परिहार एवं अतिथियों द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान निधि भेंटकर संतोष चौबे को सम्मानित किया गया।


यह भी पढ़े -रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न

इस दौरान मंच पर जागृति कला केंद्र नेपानगर के मुकेश दरबार,रोटरी क्लब बुरहानपुर के सौरभ शाह,जिला विधिक प्राधिकरण से आशा दलाल एवं रोटी बैंक के संस्थापक संजय शिंदे उपस्थित रहे।

'द्राक्षा रत्न सम्मान–2024' से अलंकृत होने पर संतोष चौबेको विश्वरंग,अंतरराष्ट्रीय हिंदी केन्द्र, वनमाली सृजन पीठ,टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र,रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय, भोपाल एवं समस्य आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह एवं संबंधित संस्थान और कला संस्कृति की सभी सहयोगी संस्थाओं की ओर से शुभकामनाएंदी गई हैं।

Created On :   6 March 2024 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story