- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और...
मध्यप्रदेश: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश का आयोजन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी मेन्स टूर्नामेंट
- तीसरे नॉकआउट मुकाबले में आरएनटीयू ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 9-3 से हराया
- नॉकआउट के तीसरे राउंड में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, गोवा यूनिवर्सिटी ने जीते अपने मुकाबले
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (मेन्स) टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल के ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात की 54 विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके तहत गुरुवार को तीसरे राउंड के नॉकआउट मुकाबले खेले गए। इसमें प्रमुख मुकाबलों में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, गोवा यूनिवर्सिटी ने अपने अपने मुकाबलों को जीत लिया। ये सभी मुकाबले ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए। इस दौरान इंडियन बैंक के आरआई हैड मप्र एवं छत्तीसगढ़ श्री एस.सी. होता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री वाणी साहू, डीएसओ भोपाल सुश्री रूबीका दीवान, डॉ. विकास खराड़कर, एयरटेल के स्टेट हैड श्री अंकुर बंसल, सिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजू गुप्ता, आरएनटीयू के एग्जाम कंट्रोलर श्री अनिल तिवारी और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इसमें रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) और शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के बीच प्रमुख मुकाबले में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 9-3 से जीत हासिल की। आरएनटीयू की ओर से श्रेयस, आमिद, और अक्षय ने 2-2 गोल किए। लव हिमांशु और शैलेंद्र ने 1-1 गोल का योगदान दिया। शिवाजी यूनिवर्सिटी की ओर से तन्मय ने दो और प्रशांत ने 1 गोल किए।
पारुल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के बीच खेले गए मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने जीत हासिल की। पारुल यूनिवर्सिटी के 1 गोल के मुकाबले यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा की ओर से 3 गोल किए गए। इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा की ओर से हरीश और सरजीत ने 1-1 गोल किए। वहीं पारुल यूनिवर्सिटी की ओर से सिद्धार्थ ने 1 गोल किया।
Created On :   5 Jan 2024 5:56 AM GMT