MP News: राहतगढ़ सिविल अस्पताल में शुरु होगा ब्लड स्टोरेज, गर्भवती महिलाओं की जांच करने के निर्देश

राहतगढ़ सिविल अस्पताल में शुरु होगा ब्लड स्टोरेज, गर्भवती महिलाओं की जांच करने के निर्देश
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया के तहत चिकित्सकीय और सहायक चिकित्सकीय स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर के राहतगढ़ सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में तत्काल ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था की जाए।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर समय का पालन करते हुए मरीजों का उपचार करें। शुक्ल ने कहा कि 9 और 25 तारीख को गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में शत-प्रतिशत जांच की जाए। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। हर गर्भवती महिला तक समय पर जांच और उपचार की सुविधा मिले। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

जरूरी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हों। शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। टेलीमेडिसिन सेवा से डॉक्टरों की समस्या दूर होगी और समय पर इलाज मिलेगा

Created On :   17 Oct 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story