- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जिले के कलाकारों को नाट्यगृह का...
जिले के कलाकारों को नाट्यगृह का इंतजार
- शासन की लेटलतीफी से दस वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका निर्माण कार्य
- पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने किया था शिलान्यास
- शासन की लेटलतीफी से दस वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका निर्माण कार्य
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शासन की लेटलतीफी कहे या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास? पिछले 10 वर्षो से शहर के नाट्यगृह का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिले के कलाकार लंबे समय से अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए नाट्यगृह के इंतजार में हैं। जबकि इसी कालावधि में मंजूर करोड़ों रुपए निधि के अनेक कामों को पूर्ण रूप दिया गया है।
बता दें कि जिले के कलाकार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए गोंदिया नगर परिषद द्वारा स्थानीय रेलटोली में नाट्यगृह का निर्माण पिछले 10 वर्षो से किया जा रहा है। बताया गया है कि वर्ष 2012 में सांस्कृतिक विभाग की निधि से नाट्यगृह का निर्माण हो रहा है। इस निर्माण के लिए शासन ने 12 करोड़ रुपए की निधि मंजूर कर नप प्रशासन को दी है। लेकिन पिछले 10 वर्षो से इस निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। पूछे जाने पर नप प्रशासन द्वारा बताया गया है कि निधि की कमी के चलते नाट्य गृह का निर्माण कार्य थम गया है। वर्तमान में लगभग 70 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका है। जिसे पूरा करने के लिए शासन को अधिक निधि की मांग की गई है। लेकिन अभी तक निधि प्राप्त नहीं हुई है। जिस कारण निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिले के कलाकार पिछले 10 वर्षो से नाट्य गृह का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इसके लिए और कोई नहीं तो शासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि ही इस कार्य को पूरा कराने में कमजोर साबित हो रहे हैं।
12 करोड़ हुए थे मंजूर, अब लगेंंगे 24 करोड़
घओइस संदर्भ में नगर परिषद प्रशासन से जानकारी ली गई कि 2012 में 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन कालावधि बढ़ जाने से निर्माण कार्य की कीमत बढ़ती गई। वर्तमान में इस निर्माण कार्य की कीमत 24 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
Created On :   8 Aug 2023 8:18 PM IST