Gondia News: ग्राम पंचायत के 345 अपात्र सदस्यों को फिर से मिला एक मौका

ग्राम पंचायत के 345 अपात्र सदस्यों को फिर से मिला एक मौका
  • एक वर्ष के भीतर प्रस्तुत करना होगा जाति वैधता प्रमाणपत्र
  • चुनाव जीतने के बाद नहीं दे पाए थे प्रमाणपत्र

Gondia News अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित सीटों पर ग्रापं के चुनाव में जीत हासिल करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्धारित कालावधि में जाति वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य था, लेकिन प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने की वजह से चुनाव आयोग ने गोंदिया जिले के 345 ग्राम पंचायत सदस्यों को अपात्र घोषित कर दिया था। लेकिन फिर से इन अपात्र सदस्यों को एक वर्ष की कालावधि के लिए पात्र घोषित कर निर्धारित कालावधि में जाती वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इस आदेश से अपात्र सदस्यों में खुशी की लहर है। बता दें कि गोंदिया जिले में 2022 में ग्राम पंचायत के सरपंच व सदस्यों के लिए चुनाव लिया गया था। जिसमें आरक्षित सीटों पर सैकड़ों सदस्यों ने चुनाव लड़ा था, शर्त यह थी कि एक वर्ष की कालावधि में जाति वैधता प्रमाणपत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना था। इस तरह का शपथ पत्र भी उम्मीदवारी आवेदन प्रस्तुत करते समय दिया गया था। बताया गया है कि गोंदिया जिले में 345 ग्राम पंचायत सदस्य व सरपंच हैं, जिन्होंने निर्धारित कालावधि में जाति वैधता प्रमाणपत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इसी कारण को लेकर चुनाव आयोग ने सदस्यों को अपात्र घोषित कर दिया।

इस तरह का पत्र भी संबंधित ग्राम पंचायतों को फरवरी माह में मिल गया था। लेकिन इस विषय को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी कि अपात्र हुए ग्रापं सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए और एक वर्ष का मौका दिया जाए। जिसे मंजूर करते हुए अपात्र सदस्यों को एक वर्ष का मौका दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि 2022 में आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले ग्रापं सदस्यों ने जाति वैद्यता प्रमाणपत्र निर्धारित कालावधि में प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द की गई। ऐसे अपात्र सदस्यों को 3 अप्रैल अध्यादेश के दिन से 12 माह तक की कालावधि के लिए पात्र किया जा रहा है। इस कालावधि में संबंधित सदस्यों को जाति वैद्यता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इस तरह का पत्र जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया की ओर से संबंधित ग्राम पंचायतों को 8 मई को भेजा गया है।

Created On :   10 May 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story