- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 1249 दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाता घर...
जबलपुर: 1249 दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाता घर से करेंगे वोटिंग
- दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से डाकमत के जरिए मतदान आज से
- प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी होगा।
- सीसी टीवी कैमरों से नजर रखने के अलावा प्रत्येक क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की दी गई सुविधा के मुताबिक जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के 1 हजार 249 मतदाताओं से मतदान कराने पहले चरण में 5 और 6 अप्रैल को मतदान दल उनके घर पहुँचेंगे।
डाक मतपत्र से घर से मतदान करने की फाॅर्म 12-डी में सहमति देने वाले इन मतदाताओं से मतदान कराने कुल 61 मतदान दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी होगा। इनके अलावा एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी, एक वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद रहेंगे।
इस दौरान यदि वे अनुपस्थित रहे तो 8 और 9 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान दल दोबारा उनके घर पहुँचेंगे। इसकी बाकायदा घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को सूचना दी जाएगी, जिसमें दिन और समय का उल्लेख भी रहेगा।
मतदान के दौरान उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता अथवा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ता भी दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं के घर पर मौजूद रह सकेंगे।
तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा का स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने वेबकास्टिंग या सीसी टीवी कैमरों से नजर रखने के अलावा प्रत्येक क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक माइक्रो ऑब्जर्वर क्रिटिकल बूथों पर मतदान के दिन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगा। उसका कार्य यह देखना है कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रीति से चले तथा मतदान प्रक्रिया दूषित न हो।
महिला मतदान कर्मी भी रहेंगी
लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले भर में 260 ऑल विमन मैनेज्ड बूथ बनाए जा रहे हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए गठित मतदान दल में सभी कर्मचारी महिलाएँ ही होंगी। इसके अलावा सात दिव्यांग एवं तीन यूथ मतदान दल का भी गठन होगा।
Created On :   5 April 2024 7:28 PM IST