- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ,...
Jabalpur News: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट , अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड योजना मे किया जाए शामिल करना

Jabalpur News । अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय प्रशासनिक मंत्री एडवोकेट मनोज सनपाल के नेतृत्व मे आज मंच के अधिवक्ताओं ने संगठित होकर माननीय म.प्र. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जी का पगड़ी बंधन शाल पुष्प गुच्छ भेट कर शाल श्रीफल सेआत्मीय सम्मान अभिनंदन कर फ्लाईओवर की सौगात हेतु साधुवाद किया गया साथ ही राम दरबार की प्रतिमा भेट की।
अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट , अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड योजना मे शामिल करना , महिला अधिवक्ताओं को शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति में 33%आरक्षण की मांग के साथ रद्दी चौकी से हाईकोर्ट चौक तक नए फ्लाईओवर की मांग ,तहसील कार्यालयों के प्रांगड़ में अधिवक्ता बैठक व्यवस्था को मांग माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वैभव कुमार जैन एड, मप्र महामंत्री तरुण रोहितास एड,जिला बार के सह सचिव मनोज शिवहरे,अमन शर्मा,मप्र सचिव आकाश शर्मा ,प्रवेश खेड़ा, अशोक बलानी एड, विशुद्ध जैन एड,कपिल रामानी ,एड रंजीता सोनकर, श्री पटेल जी एड, अखिल राज एड , प्रशांत ताम्रकार एड, सुशील बहरानी जी एड. देवल गुमास्ता एड.आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 Sept 2025 7:11 PM IST