- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस को शहर में नजर नहीं आ रहीं...
Jabalpur News: पुलिस को शहर में नजर नहीं आ रहीं काली फिल्म लगीं ये कारें

- गौरीघाट पुराना थाना और डुमना तिराहे पर रोजाना फर्राटा भरने के बाद हो रहीं खड़ीं
- कई बार पुलिस अधिकारियों को सूचना देने पर भी आज तक कार चालक पर कार्रवाई नहीं हुई।
Jabalpur News: शहर में काली फिल्म लगे चार-पहिया वाहनों का दौड़ना लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस ऐसे हठधर्मी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की बजाय खामोश बनी हुई है। ऐसा ही कुछ हाल गौरीघाट स्थित पुराने थाने के आसपास भी है। जहां पर काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडडी-5097 रोजाना क्षेत्र में फर्राटा भरने के बाद यहां आकर खड़ी हो जाती है। इस दौरान कई बार पुलिस अधिकारियों को सूचना देने पर भी आज तक कार चालक पर कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने उक्त कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नंबर नहीं लगाया लेकिन लगी हुई है काली फिल्म
इसी प्रकार डुमना तिराहा स्थित हिल्टन गार्डन के पास भी इन दिनों काली फिल्म लगी एक कार धड़ल्ले के साथ सड़कों पर दौड़ रही है। इस दौरान उसमें नंबर प्लेट तो नहीं लगी है लेकिन हां चारों ओर कांच पर काली फिल्म जरूर लगी हुई है। दिनभर पूरे इलाके में संबंधित चालक द्वारा कार को दौड़ाकर यहीं पर खड़ा कर दिया जाता है। इस दौरान रोजाना पुलिस अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान कार को देखते तो हैं लेकिन उसके मालिक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली। इसके बाद उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   20 Sept 2025 6:58 PM IST