जबलपुर: व्यापारी से जमा कराया गया साढ़े पाँच लाख का जुर्माना

व्यापारी से जमा कराया गया साढ़े पाँच लाख का जुर्माना
  • स्टेशन पर बिना बिल के पकड़े गए थे गारमेंट्स
  • जाँच की गई तो जिन कारोबारियों ने माल भेजा और शहर के जिन कारोबारियों के लिए माल भेजा गया
  • मंगलवार को लोहा और सीमेंट का कारोबार करने वाली फर्म पर छापेमार कार्रवाई की गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीजीएसटी द्वारा विगत दिनों जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बिना ई-वे बिल के गारमेंट के बंडल पकड़े गए थे। इस मामले में एक और व्यापारी से साढ़े पाँच लाख रुपए जमा कराए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को तीन व्यापारियों से एक लाख 69 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई थी। इसी रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बिना ई-वे बिल के गारमेंट के बंडल जब्त किए थे। उनकी जाँच की तो गड़बड़ी सामने आई।

यह माल कोलकाता से आया था। जब जाँच की गई तो जिन कारोबारियों ने माल भेजा और शहर के जिन कारोबारियों के लिए माल भेजा गया, उनसे पूछताछ हुई। इस पर उन्हाेंने अपना माल कबूला और उस पर पेनल्टी चुकाई। अब तक इस मामले में 7 लाख 19 हजार रुपए पेनल्टी वसूली गई है।

लोहा व सीमेंट कारोबारी फर्म पर स्टॉक की जाँच

उधर एसजीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम द्वारा शहडोल के बुढ़ार में मंगलवार को लोहा और सीमेंट का कारोबार करने वाली फर्म पर छापेमार कार्रवाई की गई।

संचालक के ऑफिस, घर और गोदाम में एक साथ टीम ने छापा मारा। कार्रवाई में बड़ी मात्रा में स्टॉक मिला। स्टॉक की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है।

बताया जाता है कि संचालित फर्म भगत ब्रदर्स के संबंध में जीएसटी टीम को टैक्स संबंधी गड़बड़ियाँ मिली थीं। इनके आधार पर तीन जगह पर कार्रवाई की गई।

Created On :   20 March 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story