समाप्त किए जाएँ प्रभारी पद, करें नियमित

कॉलोनियों में दिया जाए आरक्षण

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

वर्तमान में हर शासकीय विभाग में प्रभारी पद खासी संख्या में बने हुए हैं और नए बनते जा रहे हैं। शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हैं पर उन्हें भरने की अपेक्षा प्रभारी से काम कराया जा रहा है। इसके चलते शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में विलंब होता है। पेंशनर्स एसोसिएशन के नरेश उपाध्याय, व्हीपी शुक्ला, आरके प्यासी, डॉ. अरुण पांडेय, केके शुक्ला, सीएल शाक्यवार, प्रेम वल्लभ शर्मा आदि ने माँग की है कि सभी विभागों से प्रभारी पद समाप्त कर उस पद पर काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारी को उसी पद पर नियमित किया जाए।

कॉलोनियों में दिया जाए आरक्षण

उपकार सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी संघ ने बताया कि विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम, पालिका व परिषदों में आरक्षित वर्गों को आवासीय कॉलोनी के मकान/भूखंडों में आरक्षण दिया जाता है।

संघ के शिवकुमार दीक्षित, मुरारी लाल तिवारी, ब्रजेश कुमार तिवारी, नरेन्द्र कुमार तिवारी, एड. उमेश चौबे, सुनील खोखले, रामभजन पटेल आदि ने माँग की है कि कम पेंशन पाने वालों को भी मकान/भूखंडों में आरक्षण दिया जाना चाहिए।

Created On :   6 Jun 2023 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story