जबलपुर: जम्बो कूलर का रोजाना 448 रुपए लगेगा प्रत्याशियों को

जम्बो कूलर का रोजाना 448 रुपए लगेगा प्रत्याशियों को
  • कार्यालय में एसी लगाया तो 1888 रुपए रोज, 7 रुपए की कॉफी, पनीर की सब्जी 97 रुपए में
  • 800 रुपए का किराया सर्किट हाउस के रूम का भी निर्धारित किया गया है।
  • वहीं फायबर और प्लास्टिक की टोपी के 10 रुपए 50 पैसे तय हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं की रेट लिस्ट एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल द्वारा अनुमोदित कर दी गई है। हालाँकि लिस्ट विधानसभा निर्वाचन वाली ही है और केवल कुछ फेरबदल किए गए हैं।

इस लिस्ट में गर्मी के हिसाब से जम्बो कूलर का एक दिन का किराया 448 रुपए तय किया गया है जबकि एसी का 1888 रुपए। इसी प्रकार 1 लीटर वाली पानी की बोतल की कीमत केवल 10 रुपए 80 पैसे तय की गई है।

शाम का नाश्ता चाय, कॉफी और बिस्किट सहित मात्र 7 रुपए तय हुआ है। लोकसभा चुनावों में नेताओं को पूरे खर्च का हिसाब निर्वाचन आयोग को देना होगा। इसके लिए लगभग हर प्रकार की सामग्री, व्यवस्थाओं, होटल, भोजन, विज्ञापन सहित अन्य दरें सार्वजनिक कर दी गई हैं।

सुबह का नाश्ता चाय के साथ पाेहा, जलेबी, समोसा, आलूबंडा या 2 वड़ा एवं सांभर या 4 इडली और सांभर के साथ कराया तो इसके केवल 37 रुपए तय हुए हैं। भोजन के िलए 4 रोटी, 1 सब्जी, चावल, दाल, पापड़, अचार, रायता और 1 मीठा लिया तो इसके 77 रुपए जोड़े जाएँगे।

कपड़े की टोपी के 21 रुपए

बताया जाता है कि कपड़े की टोपी के 21 रुपए तय किए गए हैं जिसमें प्रिंट भी होगा। वहीं फायबर और प्लास्टिक की टोपी के 10 रुपए 50 पैसे तय हैं। कपड़े के झंडे, पाइप और लगवाई सहित 12 रुपए 88 पैसे के पड़ेंगे।

स्टार प्रचारक के साथ यात्रा तो जुड़ेगा आधा खर्च

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा। नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा। जिले में 26 स्थानों पर बनाई गई चेक पोस्ट, वेबकास्टिंग भी होगी।

700 रुपए से 56 सौ रुपए तक रूम का किराया

जिला निर्वाचन कार्यालय ने जो सूची जारी की है उसके अनुसार होटल में साधारण रूम 700 रुपए तो एसी सुपर डीलक्स सुइट का किराया 56 सौ रुपए प्रतिदिन रखा गया है। वहीं 800 रुपए का किराया सर्किट हाउस के रूम का भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हवाई जहाज से यात्रा के भी रेट तय किए गए हैं।

नुक्कड़ नाटक का 27 सौ रुपए

नुक्कड़ नाटक के जरिए चुनाव प्रचार करने के लिए 2700 रुपए प्रतिदिन और कठपुतली के जरिए प्रचार करने पर 4 हजार रुपए प्रतिदिन का किराया तय किया गया है। बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम करने पर 10 सदस्यों वाले बैंड का किराया 10 हजार रुपए तथा 1 सदस्य के बढ़ने पर 1 हजार रुपए अतिरिक्त होगा।

Created On :   21 March 2024 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story