कलेक्टर ने पकरिया और लालपुर में ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

कलेक्टर ने पकरिया और लालपुर में ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को दौरे के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने लालपुर और पकरिया में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि लालपुर सभा में एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। तैयारियों को लेकर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, जिपं सीइओ हिमांशु चंद्र ने लालपुर स्थित सभा स्थल का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच प्रमुख स्थानों से 22 जून से रानी दुर्गावती जनजातीय गौरव यात्राएं आरंभ होंगी, जिसका समापन शहडोल में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन जातीय गौरव यात्रा के समापन समारोह में 27 जून को शहडोल में रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जिन जिलों से जनजातीय गौरव यात्रा निकाली जानी है वहांयात्रा के लिए पूरी तैयारियां कर लें। यात्रा के सभी पड़ावों में तथा प्रमुख स्थलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी।

Created On :   22 Jun 2023 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story