- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैंसर की बीमारी से मौत, नाॅमिनी को...
जबलपुर: कैंसर की बीमारी से मौत, नाॅमिनी को अब तक नहीं मिला बीमा का क्लेम
- बीमित का आरोप : सारे दस्तावेज देने के बाद भी पीड़ित महीनों से काट रहा बैंक के चक्कर
- नाॅमिनी का कहना है कि वह लगातार बैंक से संपर्क कर रहा पर उसे उचित जवाब नहीं मिल रहा है।
- बीमितों की मौत होने के बाद भी नाॅमिनी को भुगतान महीनों बाद भी नहीं किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इलाज के लिए पूरा सहयोग देने की बात करने वाली बीमा कंपनियाँ आम लोगों के साथ गोलमाल करने में लगी हैं। बीमितों की मौत होने के बाद भी नाॅमिनी को भुगतान महीनों बाद भी नहीं किया जा रहा है।
परेशान होकर बीमित कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश टीकमगढ़ निवासी चिट्टन अहिरवार ने की है। उन्होंने बताया कि बैंक खाता क्रमांक 80007781740 पत्नी हिरिया अहिरवार के नाम पर था। एकाउंट से प्रतिवर्ष पीएम ज्योति बीमा की राशि कट रही थी।
पत्नी की सितम्बर 2023 में कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। उनकी मौत के बाद सारे दस्तावेज बैंक में जमा किए। जो बैंक मैनेजर ने बीमा कंपनी में ट्रांसफर कर दिए और जल्द ही नाॅमिनी चिट्टन अहिरवार के खाते में क्लेम की राशि ट्रांसफर होने की बात कही, पर महीनों बीत जाने के बाद भी नाॅमिनी के खाते में राशि नहीं आई।
नाॅमिनी का कहना है कि वह लगातार बैंक से संपर्क कर रहा पर उसे उचित जवाब नहीं मिल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि वह लगातार चक्कर काट रहा पर उसे क्लेम की राशि नहीं मिल रही और वह अब कोर्ट में बीमा कंपनी के विरुद्ध केस लगाने की तैयारी में है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   18 March 2024 3:00 PM IST