दुर्लभ कावासाकी डिसीज से पीड़ित बच्चे की जान चिकित्सकों ने बचाई

दुर्लभ कावासाकी डिसीज से पीड़ित बच्चे की जान चिकित्सकों ने बचाई
हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बच्चे का इलाज प्रारंभ किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

दुर्लभ कावासाकी डिसीज से पीड़ित बच्चे की जान चिकित्सकों ने बचा ली। जानकारी के अनुसार एक नौ वर्षीय बालक तेज बुखार, शरीर में दाने, गले में दर्द के साथ शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बच्चे का इलाज प्रारंभ किया तथा उन्होंने बच्चे में एक दुर्लभ गंभीर बीमारी कावासाकी के लक्षण देखे। इस बीमारी में शरीर की रक्त वाहिकाएँ प्रभावित होती हैं तथा यदि समय रहते उचित इलाज न दिया जाए तो यह हृदय की रक्त वाहिकाएँ (कोरोनरी आर्टरी) को भी प्रभावित कर सकता है एवं हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति निर्मित होती है। मरीज़ को समय रहते लाइफ़ सेविंग ड्रग्स इम्युनोग्लोबुलिन दिया गया तथा हृदय की जाँच भी की गई जो कि सामान्य पाई गई। उचित उपचार के बाद सभी लक्षणों में सुधार हुआ तथा बच्चे को सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया।

Created On :   7 Jun 2023 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story