जबलपुर: हो रहा था मुरुम का उत्खनन, जाँच में जुटा अमला

हो रहा था मुरुम का उत्खनन, जाँच में जुटा अमला
  • अवैध खनन करती पोकलेन जब्त
  • उत्खननकर्ता के विरुद्ध कलेक्टर न्यायालय में अवैध खनन का प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा।
  • चेन माउंटेड पोकलेन मशीन को जब्त कर थाना खमरिया की अभिरक्षा में रखवाया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया थाने के अंतर्गत अमझर घाटी के पास अवैध खनिज का उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया जबकि उत्खनन कार्य करता ड्राइवर मौका देखकर भाग गया।

खनिज विभाग ने पोकलेन मशीन को ट्राॅले के जरिए थाने में खड़ा कराया और मामला दर्ज कराकर जाँच की जा रही है कि अवैध खनन किसके द्वारा कराया जा रहा था और यह कार्य कबसे चल रहा था।

खनिज अधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में खनिज अमले द्वारा सोमवार की दोपहर प्राप्त सूचना पर ग्राम मड़ई अमझर में खनिज मुरुम एवं पत्थर के अवैध खनन में संलिप्त चेन माउंटेड पोकलेन मशीन को जब्त कर थाना खमरिया की अभिरक्षा में रखवाया है।

उत्खननकर्ता के विरुद्ध कलेक्टर न्यायालय में अवैध खनन का प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा। चूँकि खनन करने वाले मौके से फरार हो गए, इसलिए जाँच कराई जा रही है कि यह कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा था।

कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, राकेश देशमुख, शिवपाल सिंह चौधरी, विजय कुमार चक्रवर्ती आिद उपस्थिति रहे।

Created On :   9 April 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story