जबलपुर: एनपीएस को लेकर जताया आक्रोश, रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

एनपीएस को लेकर जताया आक्रोश, रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कर्मचारी सड़क पर उतरे, किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शासन द्वारा 31 दिसंबर 2004 से पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर 1 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को नवीन पेंशन योजना लागू की गई। नवीन पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह कटौती कर उस पैसे को शासन द्वारा बाजार में उपयोग किया जाता है। उसी पैसे को ब्याज सहित पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार से दो हजार रुपए के बीच ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिया जाता है। वहीं एक बार के निर्वाचित सांसद व विधायक एक दिन भी सांसद या विधायक रहने पर पूरे जीवन पेंशन व परिवार पेंशन के हकदार हो जाते हैं और कर्मचारी 30 से 40 वर्षों की सेवा के उपरांत भी पेंशन से वंचित रहता है। उक्त आरोप मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेंद्र दुबे व राम दुबे व पदाधिकारियों ने लगाए हैं। इस विसंगति के विरोध में व पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए शुक्रवार को मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के श्री दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी सड़कों पर उतरे। इस दौरान इन कर्मचारियों का आक्रोश देखते ही बन रहा था, जिन्होंने सरकार के निर्णय के लिए खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल रहीं। प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर मुकेश सिंघई को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के प्रमाेद तिवारी, अर्वेंद्र राजपूत, निखिल द्विवेदी, अटल उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

शासकीय आवास को किया जाए दुरुस्त

मप्र शिक्षक कांग्रेस के विश्वदीप पटेरिया, संजय उपाध्याय, हरी प्रसन्न सहित अन्य ने माँग की है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासों को दुरुस्त किया जाए।

Created On :   9 Sep 2023 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story