- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिता-पुत्र ने पार्षद को लगाई 42 लाख...
जबलपुर: पिता-पुत्र ने पार्षद को लगाई 42 लाख की चपत
- दूसरों को बेच दिए अनुबंधित भूखंड, थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है।
- रकम लेने के बाद दोनों ने यह भूखंड किसी दूसरे को बेच दिए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता-पुत्र ने 4 भूखंड का अनुबंध कर पार्षद से 42 लाख रुपए लिए और किसी दूसरे के नाम पर अनुबंध कर भूखंडों का विक्रय कर दिया।
पिता-पुत्र द्वारा जालसाजी करते हुए 42 लाख की चपत लगाए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसूजा सिटी निवासी जितेंद्र कटारे उर्फ जीतू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद हैं। उनका महावीर नगर निवासी कमलेश पटेल और उनके बेटे मनीष पटेल से रुपयों का लेन-देन चलता था।
कुछ साल पहले मनीष और कमलेश ने उन्हें बताया कि वे प्लाॅटिंग कर रहे हैं और उन्हें रुपयों की आवश्यकता है। इसके एवज में पिता-पुत्र ने 4 भूखंडों का अनुबंध कर उनसे 42 लाख रुपए लिए थे।
रकम लेने के बाद दोनों ने यह भूखंड किसी दूसरे को बेच दिए। करीब एक साल पहले जितेंद्र ने थाने में शिकायत की तो दोनों ने रुपए वापस करने का भरोसा दिलाते हुए चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। रकम वापस नहीं मिलने पर इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
Created On :   12 April 2024 7:32 PM IST