- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर...
जबलपुर: बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर सजेगा फ्लाईओवर

- दमोहनाका मदन महल फ्लाईओवर
- रात के समय दमकेंगी इसकी पूरी सड़कें और जंक्शन प्वाॅइंट
- फ्लाईओवर के नीचे और ऊपरी हिस्से को यातायात के बीच भी विहंगम रखा जा सके।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर को हैदराबाद और बेंगलुरु के फ्लाईओवर की तर्ज पर सजाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेका कंपनी से कहा कि महानगर की जो सेतु संबंधी बड़ी संरचनाएँ हैं उनको निर्माण पूरा होने के बाद जैसा सजाया और सँवारा गया है ठीक उसी तरह यहाँ पर वर्क किया जाना है।
इसको लेकर ठेका कंपनी से एक्सपर्ट के साथ प्रस्ताव मँगाए गए हैं और उनमें से किसी एक को फाइनल किया जाएगा। शुरुआती तौर पर विभाग ने सभी जंक्शन प्वाॅइंट्स, रानीताल का बोस्टिंग ब्रिज, रानीताल गेट नंबर दो, बल्देवबाग का बोस्टिंग ब्रिज, मदन महल चौराहे पर चारों हिस्सों में बनाई गई रोटरी, इसी तरह एक्सटेंशन वाले हिस्से में दमोहनाका चौराहे पर जो रोटरी बनाई जाएगी उसको भी सजाकर तैयार किया जाएगा, ताकि फ्लाईओवर के नीचे और ऊपरी हिस्से को यातायात के बीच भी विहंगम रखा जा सके।
गौरतलब है कि दमोहनाका मदन महल फ्लाईओवर का शुरुआती हिस्सा एलआईसी से महानद्दा तक सवा किलोमीटर के दायरे में चालू कर दिया गया है पर इसमें अभी ऊपर सामान्य लाइटिंग ही है।
इससे गुजरने के दौरान आम आदमी यही सोचता है कि इसमें लाइटिंग की व्यवस्था और बेहतर की जानी चाहिए।
रानीताल चौक व मदन महल पर लगेगा फव्वारा
फ्लाईओवर के नीचे रानीताल में फव्वारा लगेगा जिसमें ऊपरी हिस्से में लाइटिंग की जाएगी। इसी तरह मदन महल की जहाँ पर रोटरी है वहाँ पर फव्वारा लगाकर इसको पानी की फुहारों के बीच चमकाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर में नीचे के हिस्से के साथ ऊपरी हिस्से को भी उतना ही खूबसूरत रूप दिया जाएगा। ऊपरी हिस्से में लाइटिंग से सुंदरता को बढ़ाया जाएगा।
अब यह हिस्सा होना है चालू
फ्लाईओवर का अब टेलीग्राफ हनुमान मंदिर गढ़ा रोड से रानीताल चौक, गेट नंबर दो और उससे आगे चंचल बाई तक का सवा किलोमीटर का हिस्सा लगभग तैयार है और यही हिस्सा जल्द आरंभ किया जाना है।
केबल स्टेब्रिज जुलाई तक तैयार होकर चालू होगा, तो लोक निर्माण विभाग दावा कर रहा है एक्सटेंशन वाला हिस्सा अक्टूबर तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा। उससे पहले दो उपयोगी हिस्सों में ट्रैफिक आरंभ कर दिया जाएगा।
Created On :   21 March 2024 5:40 PM IST