नयागाँव में दिखा वाइल्ड बोर का झुंड, खमरिया में तेंदुआ

नयागाँव में दिखा वाइल्ड बोर का झुंड, खमरिया में तेंदुआ
बदलते रहते हैं ठिकाने, वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ठाकुरताल के जंगल में रहने वाले वाइल्ड बोर का एक झुंड बुधवार की सुबह नयागाँव के एरिया के पास देखा गया। 10 से 12 की संख्या में वाइल्ड बौर ठाकुरताल की पहाडिय़ों की तरफ से आए और सड़क पार करके सोसायटी से लगे मैदान में घूमते रहे। इसी बीच कुछ गाडिय़ाँ रुकीं जिसके बाद सभी वाइल्ड बोर बरगी हिल्स की तरफ चले गए। वन विभाग के अनुसार ठाकुरताल से मदन महल की पहाडिय़ों में काफी संख्या में वाइल्ड बोर रहते हैं, जो कई बार ठिकाने बदलने के लिए इस तरह का मूवमेंट करते रहते हैं।

इसी तरह खमरिया बाजार के आसपास घूमने वाला तेंदुआ एक बार िफर मूवमेंट करता हुआ िदखा। मंगलवार की देर रात एक बाइक सवार ने तेंदुए को सड़क पर बैठा देखा जिसके बाद वह दहशत में थाने की तरफ चला गया। इसी फैक्ट्री की िसक्योरिटी की टीम िनकली, जिसे युवक ने तेंदुए की मौजूदगी के बारे में बताया। लेकिन जैसे ही टीम युवक के साथ बाजार के पास पहुँची तेंदुआ जीप की लाइट देखकर जंगल की तरफ चला गया। वन िवभाग का कहना है कि डुमना और सीओडी के जंगल से िनकलकर आया तेंदुआ कई िदनों से रहवासी एरिया में मूवमेंट कर रहा है, जिसको लेकर वन िवभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

Created On :   6 Dec 2023 4:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story