जबलपुर: डिजी लॉकर में आईडी नहीं तो नहीं भर पाएँगे परीक्षा फाॅर्म

डिजी लॉकर में आईडी नहीं तो नहीं भर पाएँगे परीक्षा फाॅर्म
  • 90 हजार विद्यार्थियों की लाॅग-इन आईडी तैयार कर दी गई है और अभी भी करीब 12 हजार विद्यार्थी शेष हैं।
  • एकेडमिक बैंक क्रेडिट में लाॅग-इन आईडी बनाने के लिए 12 डिजिट का पिन बनाना होता है।
  • विवि द्वारा आईडी के लिए गत दिवस 170 काॅलेजों के प्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी बिना डिजी लॉकर की आईडी के परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पाएँगे। जिन विद्यार्थियों ने अब तक डिजी लॉकर मंे आईडी नहीं बनाई है, उन्हें 8 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है।

जानकारी के अनुसार विवि द्वारा आईडी के लिए गत दिवस 170 काॅलेजों के प्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई है।

कि वे विद्यार्थियों का आईडी एकेडमिक बैंक क्रेडिट में बनवा लें, ताकि उनका अकादमिक डेटा लाॅकर में सुरक्षित किया जा सके। बताया जा रहा है कि अभी तक यूजी-पीजी स्टूडेंट्स मिलाकर 90 हजार विद्यार्थियों की लाॅग-इन आईडी तैयार कर दी गई है और अभी भी करीब 12 हजार विद्यार्थी शेष हैं।

विवि के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार एकेडमिक बैंक क्रेडिट में लाॅग-इन आईडी बनाने के लिए 12 डिजिट का पिन बनाना होता है। इसमें आधार कार्ड और अंकसूची में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

डेटा में भिन्नता होने पर आईडी नहीं बनेगी, इसलिए विद्यार्थी सुनिश्चित करें कि उनके आधार में जो नाम और उपनाम दर्ज है, वहीं उनकी अंकसूची में दर्ज हो। इसके अलावा जो मोबाइल नंबर आधार पर पंजीकृत हो, उसी के साथ ही डिजिटल लाॅकर में भी यह नंबर हो।

Created On :   5 April 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story