- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंदिरा मार्केट के नाले तक धड़ल्ले से...
जबलपुर: इंदिरा मार्केट के नाले तक धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण
- शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं कर रहा निगम
- बारिश के दौरान नाले के ओवरफ्लो होने पर बारिश का पानी खुली जगह से बहता है।
- इंदिरा मार्केट के पीछे अवैध निर्माण के मामले में पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की प्राइम लोकेशन इंदिरा मार्केट के पीछे नाले तक धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिक नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि इंदिरा मार्केट के पीछे दुकानों और नाले के बीच लगभग 25 फीट की जगह है। यह जमीन सरकारी है।
बारिश के दौरान नाले के ओवरफ्लो होने पर बारिश का पानी खुली जगह से बहता है। जेल गेट से लेकर स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग तक के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के पीछे पक्का निर्माण कर रहे हैं।
नागरिकों का कहना है कि सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में भरेगा। क्षेत्रीय नागरिकों ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है।
इंदिरा मार्केट के पीछे अवैध निर्माण के मामले में पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक तिवारी (उपयंत्री, नगर निगम)
Created On :   16 March 2024 4:08 PM IST