जबलपुर: देर रात तक चलता रहा सुधार कार्य, लोग हुए परेशान

देर रात तक चलता रहा सुधार कार्य, लोग हुए परेशान
  • बिजली बंद होते ही काॅल सेंटर में शिकायतें पहुँचनी शुरू हो गईं।
  • शाम को जैसे ही तेज हवाएँ चलीं और वर्षा शुरू हुई तो कई इलाकों में अंधेरा छा गया
  • करीब डेढ़ हजार से अधिक शिकायतें लोगों द्वारा कॉल सेंटर में की गईं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अंधड़ चलने एवं बेमौसम बारिश के चलते सोमवार को जबलपुर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद हो गई। इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बंद होने की कॉल सेंटर में करीब डेढ़ हजार से अधिक शिकायतें पहुँचीं। हालांकि बिजली सुधार के कार्य में अमला देर रात्रि तक जुटा रहा।

जानकारी के अनुसार बारिश के चलते सबसे अधिक बिजली बंद होने की शिकायतें दक्षिण, पूर्व और पश्चिम संभागों से मिलीं। दक्षिण संभाग के बिलहरी, गोरा बाजार, वॉटर वर्क्स क्षेत्र में बिजली के बंद होने की शिकायतें लोगों द्वारा की गईं।

इसी तरह पश्चिम संभाग के राइट टाउन, नेपियर टाउन, सिविक सेंटर आदि क्षेत्रों में, इसी तरह पूर्व संभाग के काँचघर, सिविल लाइन, फूटाताल, हनुमानताल आदि क्षेत्रों में बिजली के बंद होने की शिकायतें पहुँचीं।

इसी तरह माढ़ोताल, अधारताल, अमखेरा सहित राँझी के कई क्षेत्रों में भी बिजली बंद होने से लोग परेशान होते रहे। शाम को जैसे ही तेज हवाएँ चलीं और वर्षा शुरू हुई तो कई इलाकों में अंधेरा छा गया। इसने बिजली कंपनी के मेंटेनेंस से जुड़े कई दावों की पोल खोल दी।

कॉल सेंटर में पहुँचीं हजारों शिकायतें

बिजली बंद होते ही काॅल सेंटर में शिकायतें पहुँचनी शुरू हो गईं। रात्रि तक सभी क्षेत्रों से करीब डेढ़ हजार से अधिक शिकायतें लोगों द्वारा कॉल सेंटर में की गईं। शिकायतों के पहुँचने के बाद बिजली अमले द्वारा तेजी से सुधार कार्य भी किया गया। हालांकि देर रात तक बिजली अमला शिकायतों पर काम करता रहा।

कई जगह स्ट्रीट लाइट भी बंद रही

घरों के साथ ही शहर के कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट भी बंद रही। इसके कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर अंधेरे में ही निकलते रहे। बताया जाता है कि विजय नगर, रामपुर, मेडिकल आदि जगह की स्ट्रीट लाइट्स बंद होने से लोग परेशान हुए।

Created On :   9 April 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story