- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंडिगो की जबलपुर-मुंबई उड़ान बुकिंग...
जबलपुर: इंडिगो की जबलपुर-मुंबई उड़ान बुकिंग विंडो से गायब!
- शहरवासियों को बुकिंग शुरू हाेने का इंतजार
- जबलपुर-जगदलपुर की भी केवल उद्घाटन उड़ान
- लोगाें को अब बुकिंग चालू होने का इंतजार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इंडिगो की जबलपुर-मुंबई रूट की फ्लाइट 28 मार्च से चालू होने की घोषणा के बाद भी बुकिंग विंडो से गायब है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मुंबई फ्लाइट को समर शेड्यूल में जोड़ने के बाद 28 मार्च से चालू होने की जानकारी दी गई।
इसके बाद से ही लोग बुकिंग करने का प्रयास कर रहे हैं, मगर इंडिगो की वेबसाइट में बुकिंग दिखा ही नहीं रही है। यही स्थिति जबलपुर से जगदलपुर के बीच शुरू हो रही एलाइंस एयर की उड़ान की भी है।
यहाँ से जगदलपुर के लिए 12 मार्च की उद्घाटन उड़ान तो संचालित हो रही है और बुकिंग भी हो गई है, लेकिन इसके आगे की बुकिंग वेबसाइट से गायब है। लोगोें में यह असमंजस बना हुआ है कि आखिर यह फ्लाइट नियमित चलेगी या नहीं।
हालाँकि दोनों विमान कंपनियों के प्रतिनिधि इस बात का दावा कर रहे हैं कि समर शेड्यूल से फ्लाइट चालू होनी है, जल्द ही इसकी बुकिंग भी चालू हो जाएगी। मुंबई में री-कारपेटिंग के नाम पर डीजीसीए द्वारा कुछ फ्लाइट संख्या में कमी किए जाने के निर्णय के बाद जबलपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट काे बंद कर दिया गया था।
इस फ्लाइट की आवश्यकता को देखते हुए शहरवासियों द्वारा दबाव बनाने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा यह जानकारी दी गई कि डीजीसीए ने समर शेड्यूल में इस फ्लाइट को फिर से जोड़ दिया है।
लोगाें को अब बुकिंग चालू होने का इंतजार
28 मार्च से मुंबई फ्लाइ ट शुरू होने की जानकारी लगते ही लोेगों को अब बुकिंग चालू होने का इंतजार है। हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इसकी बुकिंग कब शुरू होगी।
मगर इंडिगो की बुकिंग वेबसाइट में फ्लाइट को अपडेट नहीं किए जाने से इसकी बुकिंग नहीं हो पा रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बुकिंग विंडो में न तो 28 मार्च की ही बुकिंग दिखाई दे रही है और न ही इसके आगे की किसी तारीख में बुकिंग के आसार नजर आ रहे हैं।
त्योहार से पहले करना चाह रहे बुकिंग
जानकारों का कहना है कि 25 मार्च को हाेली का त्योहार होने के कारण जो लोग मुंबई में रह रहे हैं वे जबलपुर में अपने परिजनों के बीच आना चाहते हैं।
वेे लोग भी फ्लाइट की बुकिंग चालू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पहले से बुकिंग कराने से कम फेयर का लाभ मिल सके, मगर विमान कंपनी की वेबसाइट में तो बुकिंग दिखाई नहीं दे रही है जिससे लोगों में निराशा भी है।
Created On :   12 March 2024 1:52 PM IST