- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरटीओ में ही धड़ल्ले से खड़ी हो...
Jabalpur News: आरटीओ में ही धड़ल्ले से खड़ी हो रहीं काली फिल्म लगी कारें

- ऐसा ही कुछ आरटीओ ऑफिस में भी इन दिनों देखने को मिल रहा है।
- दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा
Jabalpur News: शहर की सड़कों पर काली फिल्म लगे चार-पहिया वाहन दौड़ना कोई नई बात नहीं रह गई है। लेकिन जब ऐसे वाहन शासकीय विभागों में भी आते-जाते दिखने लगें तो जरूरत चिंताजनक बात होती है। ऐसा ही कुछ आरटीओ ऑफिस में भी इन दिनों देखने को मिल रहा है।
जहां पर काली फिल्म लगी दो कारें पिछले कई दिनों से बेधड़क अंदर आकर घंटों तक खड़ी रहती हैं। इनमें सफेद रंग की काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडएच-1911 जो कि मेन गेट से अंदर घुसते ही खड़ी नजर आती है। वहीं काली फिल्म लगी काले रंग की एक अन्य कार क्रमांक एमपी-20-जेडएक्स-3880 भी रोजाना आरटीओ ऑफिस के परिसर में ही खड़ी रहती है।
संबंधित जिम्मेदारों की नाक के नीचे ही जब क्षेत्रीय लोगों ने उक्त कारों को धड़ल्ले से खड़ा होता देखा तो उन्होंने इन दोनों वाहनों की फोटो अपने मोबाइल से ली। इसके बाद उसे दैनिक भास्कर कार्यालय भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक शीशे वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   27 Aug 2025 6:51 PM IST