- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टी करने के बाद विवाद, युवक ने...
Jabalpur News: पार्टी करने के बाद विवाद, युवक ने नदी में लगाई छलांग
- रांझी थाना क्षेत्र में झुरझुर नदी की घटना, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
- नदी में दो युवकों के छलांग लगानें की सूचना तीसरे साथी देवेंद्र ने पुलिस को दी।
Jabalpur News: रांझी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम झुरझुर से निकलकर परियट में मिलने वाली नदी के रपटे पर शुक्रवार की रात तीन दोस्त पार्टी करने पहुंचे थे। पार्टी करने के बाद किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूंदता देख एक साथी ने भी उसे बचाने छलांग लगा दी।
दोनो में एक युवक तो कुछ दूर जाकर झाड़ियों फसकर किनारे लग गया वही दूसरा लापता हो गया। जानकारी लगने पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शनिवार की सुबह से युवक की तलाश में जुटी रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांझी किशन होटल के पास रहने वाला धर्मेंद्र कोल उम्र 35 वर्ष अपने साथी देवेंद्र कोल व संतोष कोल के साथ शुक्रवार की रात साढे 7 बजे के करीब पार्टी मनाने के लिए ग्राम झुरझुर स्थित रपटा के पास पहुंचे थे। पार्टी के दौरान धर्मेंद्र कोल का अपने साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था
जिसके बाद नशे की हालत में उसने रपटा के उपर से नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव होने के कारण वह बह गया उसे बहता देख उसके साथी संतोष ने भी छलांग लगाई लेकिन तब तक धर्मेंद्र तेज बहाव में ओझल हो गया वही संतोष कुछ दूर जाकर किनारे पर लग गया।
नदी में दो युवकों के छलांग लगानें की सूचना तीसरे साथी देवेंद्र ने पुलिस को दी। सूचना पाकर देर रात पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची वहां पर संतोष से कुछ दूरी पर मिल गया लेकिन धर्मेंद का सुराग नही लग सका।
Created On :   26 July 2025 10:33 PM IST