- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने वीर...
Jabalpur News: कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने वीर शहीदों को किया नमन
- सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, बलिदान और शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस:- केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके
- 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से विजय पताका फहराई।
Jabalpur News: कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, बलिदान और शौर्य का प्रतीक है और उन्ही वीर सैनिको के साहस और बलिदान से आज भारत की सीमाएं सुरक्षित है, यह बात भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उइके ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के अवसर पर शहीद स्मारक, वार मेमोरीयल केंटोमेन्ट में कही।
इस अवसर पर उन्होंने कारगिल में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए कहा हमारी उत्तरी सीमा कारगिल में जब पाकिस्तान ने छल पूर्वक कब्ज़ा कराना चाहा हमारे वीर जवानो की वीरता के सामने पाकिस्तान की सेना और उसके पीछे छिपे आतंकवादी टिक नहीं पाये और उलटे पैर भाग गए और 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से विजय पताका फहराई।
इस युद्ध में जिन सैनिको की शहादत हुई उनके चरणों में नमन करने हम एकत्र हुए है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, निगमाध्यक्ष रिंकुंज विज सहित भाजपा नेताओं व सेना के पूर्व अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने वॉर मेमोरियल, केंटोमेन्ट में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
Created On :   26 July 2025 10:16 PM IST