Jabalpur News: सोमवार को 3 टीचर मेडिकल पर थे, मंगल को 4 हो गए, आज खाली हो जाएगा स्कूल

सोमवार को 3 टीचर मेडिकल पर थे, मंगल को 4 हो गए, आज खाली हो जाएगा स्कूल
एसआईआर के कार्य के चलते अब मेडिकल लीव की बढ़ गई डिमांड

Jabalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य से अब कई स्कूलों में पढ़ाई का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर के कार्य में लगी है वे तो फिर भी ठीक हैं बाकी के शिक्षक मेडिकल लीव या अन्य कारणों से अवकाश लेकर गायब हो रहे हैं। कछपुरा स्कूल में 11 शिक्षकों का स्टाफ है जिसमें से मिडिल में 5 शिक्षक हैं। इनमें से सोमवार तक 3 शिक्षक मेडिकल पर थे जबकि मंगलवार को चौथे ने भी मेडिकल लीव ले ली और अब बुधवार को बचे हुए पांचवें शिक्षक के परिवार में विवाह है जिससे वह भी अवकाश पर जा रहे हैं। इस प्रकार मिडिल स्कूल शिक्षक विहीन हो जाएगा।

बताया जाता है कि पूरे जिले के स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों का टोटा है। एसआईआर में शिक्षकों की तैनाती के बाद यह समस्या विकराल हो गई है। अधिकांश स्कूलों में इन दिनों एक या दो टीचर ही नजर आ रहे हैं जिसके चलते अधिकांश कक्षाएं खाली रह रही हैं। कुछ स्कूलों में तो शिक्षक बचे ही नहीं हैं।

अतिथि शिक्षकों की भी तैनाती नहीं की गई जबकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी लगातार बनी रहेगी, ऐसे में यदि अतिथि शिक्षकों को तैनात कर दिया जाता तो कम से कम स्कूलों में पढ़ाई जारी रहती और बच्चे भी सुरक्षित रहते। कछपुरा में एक ही परिसर में दो स्कूल हैं जिसमें मिडिल और प्राइमरी एक साथ लगते हैं। मिडिल में बुधवार को जहां शिक्षक नहीं रहेंगे, वहीं प्राइमरी में कुल 6 शिक्षक हैं जिसमें से 2 की एसआईआर में ड्यूटी लगी है, 1 मेडिकल लीव पर है। इस प्रकार 11 के स्टाफ की जगह अब मात्र 3 शिक्षक बचे हैं।

शासकीय कार्य के चलते इन दिनों कुछ स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है लेकिन जल्द ही सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक पहंुच जाएंगे। कुछ शिक्षक अवकाश पर हैं जो जल्द ही वापस आ जाएंगे।

- घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी

Created On :   26 Nov 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story