- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक दिसंबर से नई मंडी से शुरू होगा...
Jabalpur News: एक दिसंबर से नई मंडी से शुरू होगा मटर का व्यापार

Jabalpur News: औरिया बायपास पर तैयार हुई नई मटर मंडी में 1 दिसंबर से मटर का कारोबार शुरू हो जाएगा। व्यापारियों और किसानों की लगातार शिकायतों के चलते मंगलवार की शाम कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह प्रशासनिक अमले के साथ औरिया मंडी पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री सिंह ने मंडी परिसर में किसानों की सुविधाओं के लिहाज से कारोबार शुरू होने से पहले सभी जरूरी व्यवस्थायें करने की हिदायत देते हुए किसी भी लापरवाही होने पर कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मंडी परिसर में मटर बेचने आए किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश दिये।
किसानों का किया जाए ऑनलाइन पंजीयन-
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान औरिया मटर मंडी के साथ-साथ सहजपुर मंडी में भी मटर लेकर आने वाले किसानों का ऑनलाइन पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से किसान यह बता सकेगा कि वह किस तारीख को और कितनी मटर लेकर मंडी पहुंच रहा है। कलेक्टर के औरिया मटर मंडी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा, उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम, डीएमओ हिरेन्द्र रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री वीरेन्द्र सोनी, मंडी सचिव राजेश सैय्याम भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने मनमोहन नगर स्थित जबलपुर कृषि उपज मंडी में 30 नवम्बर से मटर लेकर आने वाले लोडर वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली, लारी, चार पहिया एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही इस कृषि उपज मंडी प्रांगण से हरे मटर के थोक क्रय एवं विक्रय को भी 30 नवम्बर से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Created On :   26 Nov 2025 4:06 PM IST












