- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्री-बोर्ड परीक्षा का ओटीपी से...
Jabalpur News: प्री-बोर्ड परीक्षा का ओटीपी से प्रोटेक्ट रहेगा पेपर
Jabalpur News: दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी माह में होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने समय-सारिणी जारी कर दी है। यह परीक्षा मुख्य परीक्षा की रिहर्सल रहेगी और बिल्कुल बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर ही आयोजित होगी ताकि मुख्य परीक्षा के दौरान विद्यार्थी किसी प्रकार का तनाव न लें। परीक्षा के लिए तैयार किए गए पेपर बिना ओटीपी के डाउनलोड नहीं हो पाएंगे, इससे प्रश्न-पत्र के लीक होने की कोई समस्या नहीं रहेगी।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक-सत्र 2025-2026 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना एवं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आधारित हैं जिससे विद्यार्थी निर्धारित समय में प्रश्न-पत्र हल करने का अभ्यास कर सकें। राज्य स्तर से माध्यमवार विमर्श पोर्टल पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व प्राचार्य लॉग इन पर पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न-पत्र ओटीपी से प्रोटेक्ट रहेगा।
प्रश्न-पत्र डाउनलोड करते समय ओटीपी प्राचार्य के मोबाइल नम्बर पर भेजा जाएगा। विद्यालय प्राचार्य छात्र संख्या अनुसार प्रश्न-पत्रों की फोटोकॉपी या मुद्रण कराएंगे। इसके लिए एक शिक्षक अधिकृत करेंगे जो फोटोकॉपी या मुद्रण कराते समय दुकान पर रहेगा एवं अपने समक्ष ही फोटोकॉपी या मुद्रण कराएगा। मुख्य विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्न-पत्र आवश्यकतानुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएं।
Created On :   26 Nov 2025 7:13 PM IST












