- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाने के सामने भिड़े दो संगठन, भांजी...
Jabalpur News: थाने के सामने भिड़े दो संगठन, भांजी लाठियां, कई घायल

Jabalpur News: पुस्तक विवाद को लेकर मंगलवार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपने पहुंचे सामाजिक व राजनैतिक संगठन के लोगों के बीच टकराव हो गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल ने आनन-फानन में मारपीट करने वालों को खदेड़कर वहां से हटाया। हमले में घायलाें का मुलाहिजा कराया गया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दोनों संगठनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को मानस भवन में हुए आपत्ति जनक पुस्तक के विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर कुशवाहा जन जागृति विकास समिति एवं सम्राट अशाेक क्रांति सेना के पदाधिकारी ज्ञापन साैंपने के लिए घंटाघर पहुंचे थे। दोनों संगठनों के लोग यहां वक्तव्य जारी कर रहे थे। उसी दौरान अपरान्ह करीब पौने 4 बजे कलेक्ट्रेट की ओर से लोगों की भीड़ व उसमें शामिल महिलाएं घंटाघर पहुंच गईं।
हल्की कहा-सुनी का दौर चला और कलेक्ट्रेट की तरफ से आईं महिलाओं ने ज्ञापन सौंपकर खड़े अन्य लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घंटाघर के सामने भगदड़ का माहौल बन गया। राहगीर दहशत में आ गए। हालात भांपकर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियाें ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयाेग कर हमला करने वालों को खदेड़ दिया। करीब आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो पाई।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
पुलिस के अनुसार हमले व मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का मुलाहिजा व इलाज कराया गया। इस घटना को लेकर एससी-एसटी और ओबीसी संगठन की शिकायत पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही आरोपियों की पहचान
बताया गया है कि घंटाघर पर हुआ पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। सीएसपी रीतेश कुमार शिव का कहना है कि उक्त मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच करके मारपीट करने वाले की पहचान कराई जा रही है।
दोनों संगठनों के अलग-अलग दावे
एक पक्ष ने कहा { लाठी व तलवार से किया हमला
कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति और सम्राट अशोक क्रांति सेना के संस्थापक वृंदावन वर्मा ने बताया कि 23 तारीख को मानस भवन में आयोजित जन चेतना महासम्मेलन के दौरान विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ ज्ञापन सौंपने वे और अन्य पदाधिकारी घंटाघर पहुंचे थे। ज्ञापन देने के बाद सभी खड़े ही थे कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और लाठी-डंडों के साथ तलवार से हमला किया। हमारे पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई। घटना में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
श्री वर्मा का आरोप है कि महासम्मेलन के दौरान संविधान की प्रति फाड़ी गई थी, जिसको लेकर कई संगठन आक्रोशित हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के देवेश कुमार चौधरी, तेज कुमार भगत, तरुण रोहितास, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. बीएल झरिया आदि ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
दूसरे पक्ष ने कहा { महिलाओं को कहे अपशब्द
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के विभाग संयोजक सुमित सिंह एवं मातृशक्तिका जिला संयोजिका आरती शुक्ला ने बताया कि 23 तारीख को महासम्मेलन के दौरान मानस भवन के बाहर लगे बुक स्टॉल में ऐसी पुस्तकें बेची जा रही थीं, जिनमें देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित की गई थी। इसका विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी, जिसके विरोध में तहसीली चौक पर विहिप-बजरंग दल द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद महिलाएं घंटाघर की तरफ से वापस जा रही थीं, तभी वहां मौजूद कुछ तत्वों ने महिलाओं को देखकर अपशब्द कहे और मारने के लिए दौड़े।
विरोध पर झूमा-झपटी व मारपीट भी की गई। यह देख विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं के साथ की गई अभद्रता के विरोध में आज बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
Created On :   26 Nov 2025 7:05 PM IST












