Jabalpur News: आईटी पार्क को 40 एकड़ जमीन की जरूरत, तभी शुरू हो पाएगा थर्ड फेज

  • आईटी उद्यमियों की कलेक्टर के साथ बैठक, बताई समस्याएं
  • बैठक में आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
  • आईटी पार्क के बाजू में एनबीडीए की जमीन के साथ बस्तियां लगी हुई हैं।

Jabalpur News: आईटी पार्क का थर्ड फेज शुरू होने के लिए कम से कम 40 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। जमीन नहीं मिलने के कारण इसका काम शुरू नहीं हो पा रहा है। यह बात गुरुवार को आईटी पार्क के उद्यमियों द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ हुई बैठक में रखी गई। बताया जाता है कि आईटी पार्क के बाजू में एनबीडीए की जमीन के साथ बस्तियां लगी हुई हैं।

इस जमीन का उपयोग थर्ड फेज के लिए हाेने की संभावना बताई जा रही है। बैठक में यह भी बताया गया कि जब तक बड़ी आईटी कंपनियां यहां पर नहीं आएंगी तब तक छोटी कंपनियों के लिए काम नहीं मिल सकेगा, इसलिए बड़ी कंपनियां लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक में आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द सकारात्मक रूप से किया जाये। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, आईटी पार्क के प्रबंधक निशांत मिश्रा सहित आईटी क्षेत्र के उद्यमी उपस्थित थे।

आईटी पार्क की समस्याएं

पार्क में पानी की उपलब्धता हो।

नेटवर्क के लिए टावर लगाए जाएं।

सिंगल विंडो सिस्टम किया जाए।

फायर स्टेशन बनाया जाए।

मेट्रो से जोड़ा जाए।

आईटी पार्क का एक्सटेंशन किया जाए।

Created On :   25 April 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story