Jabalpur News: महिला सुरक्षा पर यूएनओ के साथ मिलकर काम करने वाला देश का पहला शहर बना जबलपुर

महिला सुरक्षा पर यूएनओ के साथ मिलकर काम करने वाला देश का पहला शहर बना जबलपुर
  • नगर निगम और संयुक्त राष्ट्र संघ के बीच एमओयू हुआ साइन
  • बुधवार को घंटाघर स्थित कन्वेंशन सेंटर में कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

Jabalpur News: महिला सुरक्षा और जेंडर समावेशी के लिए नगर निगम और संयुक्त राष्ट्र संघ के बीच बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही महिला सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ एमओयू साइन करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। नगर निगम की ओर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, यामिनी अन्नू सिंह, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य रजनी साहू, अंशुल यादव और निगमायुक्त प्रीति यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से यूएन की कंट्री हेड कांता सिंह, जोयत्री रे, हिमांशु गुप्ता और रुद्राक्ष पाठक मौजूद थे। घंटाघर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में महापौर ने बताया कि यूएन वुमन की ओर से तंजानिया में होने वाले आगामी ग्लोबल सेफ सिटीज काॅन्फ्रेन्स में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने जा रहा है।

सेफ सिटी कार्यक्रम के तहत जबलपुर में 1 अगस्त से जबलपुर शहर के सभी वार्डों में जेंडर सेफ्टी सर्वे शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन वुमन के वैश्विक फ्लैगशिप सेफ सिटी एण्ड सेफ पब्लिक स्पेश फॉर वुमन एण्ड गर्ल का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम, व्यवहार परिवर्तन और समावेशी शहरी विकास को बढ़ावा देना है।

बुधवार को घंटाघर स्थित कन्वेंशन सेंटर में कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में पर्यटन स्थल, सार्वजनिक स्थल, पेट्रोल पंप, मेट्रो बस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऑटो चालक यूनियन, यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक, शासकीय एवं निजी स्कूलों के संचालक, महिला कॉलेजों के प्राचार्य, होटल संचालकों और शॉपिंग मॉल के प्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, आईजी प्रमोद वर्मा और उद्योगपति डॉ. कैलाश गुप्ता मौजूद थे।

Created On :   24 July 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story