- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने कब्जों...
Jabalpur News: सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने कब्जों पर चली जेसीबी
- नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई
- गुरुवार को तीन अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई।
- क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने अतिक्रमणों को तोड़ने का कार्य किया गया।
Jabalpur News: नगर निगम अतिक्रमण शाखा की टीम ने एक बार फिर गढ़ा आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया के बीच सड़क चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे तीन अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाने की कार्रवाई की। नगर निगम अतिक्रमण शाखा के प्रभारी मनीष तड़से ने बताया कि आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया के बीच सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बाधक चिन्हित अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।
सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने अतिक्रमणों को तोड़ने का कार्य किया गया। शेष बचे हुए अतिक्रमणों को हटाने का अभियान नगर निगम द्वारा फिर शुरू किया गया है। गुरुवार को तीन अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी शामिल रहे।
यातायात में अवरोध बन रहे कब्जे भी हटाए
नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में यातायात को प्रभावित करने वाले अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। नगर निगम के प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि अतिक्रमण विभाग की टीम ने अंधमूक बाईपास, कछपुरा और शहीद स्मारक गोलबाजार में कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे और फुटपाथ से अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों ने कार्रवाई का विरोध किया। कार्रवाई के दौरान ठेलों-टपरों समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई में दल प्रभारी अंकित पारस शामिल रहे।
Created On :   29 Aug 2025 5:24 PM IST