- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हेलमेट में ही फंसा मोबाइल, छोटी सी...
Jabalpur News: हेलमेट में ही फंसा मोबाइल, छोटी सी गलती जान पर पड़ सकती है भारी

Jabalpur News: वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना खतरनाक होता है। किसी को कॉल करना या एक कॉल उठाना जीवन का काल बन सकता है। संस्कारधानी में भी वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने की प्रवृत्ति लोगों में बढ़ रही है। ऐसे में वाहन चलाने वाले की एकाग्रता भंग हो रही है और सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ रहा है। शहर की सड़कों पर वाहनों की तादाद लगातार बढ़ रही है। कई सड़कों और चौराहों पर हैवी ट्रैफिक बना रहता है। ऐसे में लोगों की जरा सी लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं हाेना आम बात होती जा रही है।
भीड़भाड़ वाली सड़कों और चौराहों पर भी दोपहिया वाहन चालक मोबाइल का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जाे दूसरों के जीवन से खिलवाड़ बनकर सामने आ रहा है। जानकारों का कहना है कि सड़क पर अक्सर हादसे नियमों की अनदेखी से होते हैं। इसमें से एक वजह ड्राइविंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल भी है। कई वाहन सवारों ने इसे आदत मेें शामिल कर लिया है। वाहन चालकों की यह प्रवृत्ति दूसरों के लिए खतरा खड़ा कर रही है। यातायात विभाग और परिवहन विभाग ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है।
जब युवती की तरफ घूम गईं सभी की नजरें
वर्तमान समय में सबसे अधिक मोबाइल का उपयोग युवक-युवतियां कर रहे हैं। बुधवार को ब्लूम चौक पर एक युवती व कुछ वाहन चालक भी हेलमेट में मोबाइल फंसाकर ड्राइविंग करते नजर आए। इसे देखकर लोग हैरान थे। बताया गया है कि ड्राइविंग करते समय हेडफोन और ब्लूटूथ के इस्तेमाल का चलन भी बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को हाॅर्न की आवाज सुनाई नहीं पड़ती है, जिससे दूसरों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। आम नागरिकों का कहना है कि लोगों की इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नियमित कार्रवाई की जानी चाहिए।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   13 Nov 2025 3:21 PM IST












